गुमला, मई 9 -- विशुनपुर । विशुनपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को केन और बांस शिल्प से जुड़े 80 प्रशिक्षणार्थियों के बीच टूल कीट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण से किया। केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी। मौके पर सहायक निदेशक सुनील कुमार सिंह और प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...