बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- जनपद से हज करने के लिए जाने वाले आजमीने हज का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के होटल क्लासिक में हुआ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मानवेन्द्र राजपूत ने विधिवत फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। हज ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने अध्यक्षता करते बताया कि प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट राज्य हज समिति को प्रेषित की जायेगी। उनके द्वारा हज यात्रा मे आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही हज यात्रा मे क्या-क्या वस्तुएं प्रतिबन्धित हैं और भारत एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा मक्का मदीना में किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी के संबंध मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म मे हज एक अहम फरीजा है, जिसको अदा करने का सौभाग्य अल्लाह के हुक...