साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग (साहिबगंज) की ओर से ग्रामीण आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से लघु वनोपज आधारित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। पहला प्रशिक्षण बोरियो प्रखंड के दनवार नर्सरी परिसर में हुआ। उसमें लाह प्रसंस्करण से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने लाह के संरक्षण, संग्रहण व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन की विधियों की जानकारी दी। इससे ग्रामीण समुदाय इसे आजीविका के रूप में अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। दूसरा प्रशिक्षण मंडरो फॉसिल पार्क परिसर में आयोजित किया गया। इसमें महुआ से खाद्य उत्पाद (महुआ लड्डू) निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल हुईं। प्रशिक्षकों ने महुआ के पौष्टिक, औषधीय एवं आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस...