समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर। दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में एसपी अशोक मिश्रा द्वारा 2019 बैच के दरोगाओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने अब तक की कार्यशैली, चुनौतियों और फील्ड अनुभवों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। बैठक में एसपी ने कहा कि फील्ड में आने के बाद जवानों को कई व्यवहारिक अनुभव होते हैं, जिन्हें समझना और समय रहते सुधार करना बेहद जरूरी है। उन्होंने पुलिसिंग की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की और सभी दरोगा को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मेजर विपुल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...