बिजनौर, फरवरी 19 -- कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए प्राप्त निर्देशों के क्रम में कुष्ठ रोग खोजी अभियान का प्रशिक्षण सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अधीक्षक डॉक्टर बीके स्नेही द्वारा बुधवार को सीएचसी पर दिया गया। बताया कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम साल में दो बार 6 माह के अंतर पर चलाया जाता है। डॉक्टर स्नेही ने बताया कि टीम में एक महिला और एक पुरुष रहेगा जो घर-घर कार्यक्रम में परीक्षण करेंगे। 5 से 6 टीमों पर एक सुपरवाइजर रहेगा जो निरीक्षण कर रोज रिपोर्ट देंगे। 2 साल से नीचे के बच्चों का परीक्षण नहीं किया जाएगा। कुष्ठ का जल्दी इलाज विकलांगता से बचा सकता है। कुष्ठ रोग के विशेषज्ञ डॉ. रतन सिंह मेडिकल कॉलेज बिजनौर में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रूम न. 7 में बैठत...