रांची, जुलाई 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। खेल विभाग और खेल निदेशालय की ओर से जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में दो दिनी कोचेच स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रशिक्षकों से कहा कि सरकार यह जानती है कि कोच किसी भी खिलाड़ी की नींव होते हैं। सरकार खेलों के विकास और प्रबंधन के लिए कार्य करती है, लेकिन कोच और सहयोगी कर्मचारी ही खिलाड़ी की सफलचा के सच्चे निर्माता होते हैं। खेल निदेशक शेखर जमुआर बोले, जमीनी स्तर पर काम कर रहे प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम के जरिये कुशल बनाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में साई पटियाला के डॉ इंदर प्रकाश नागी, सेवानिवृत्त कोच गुरमेश सिंह, डॉ रमेशचंद्र त्रिवेदी, मनीष तिवारी और स्नेहांशु अधिकारी प्रशिक्षकों को खेल के हर पहलू का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें जेएसएसपीएस...