बदायूं, सितम्बर 24 -- बीआरसी केंद्र पर एफएलएन एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथा बैच मंगलवार को संपन्न हो गया। बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय ने प्रशिक्षण दल द्वारा दिए गये प्रशिक्षण की सराहना की। ब्लॉक मंत्री अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षक स्कूलों तक लेकर जायें। शिक्षा मित्र संघ मंत्री अवनीत सक्सेना, एआरपी रानी, मचिन मिश्रा, सौरभ पाठक, मंजीत सिंह, साहू सावेंद्र, हेमेंद्र गौतम, तरंग सक्सेना, राजेश शाक्य, बबलू, संजय, विजय,जयवीर,भगवान सिंह, शैलेंद्र, मोहित मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...