गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। शहर स्थित महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के जिम में प्रशिक्षक की नियुक्ति हो गई है। इससे खिलाड़ियों को खुद को फिट रखने में मदद मिल सकेगी। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी और बॉक्सिंग समेत कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टेडियम परिसर में ही खिलाड़ियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के जिम की सुविधा मिलती है। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि खिलाड़ियों को करीब दो माह पहले आधुनिक मशीनों पर जिम करने की सुविधा मिली थी। यहां 25 से अधिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिन पर खिलाड़ी वर्कआउट करते हैं। उन्होंने बताया कि जिम में पिछले दिनों खिलाड़ियों शारीरिक रूप से मजबूत बनाने और सही प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर की नियुक्...