मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र के लिए किराए पर भवन तो ले लिया गया, लेकिन अबतक कलाकारों के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत नहीं हो सकी है। प्रशिक्षक का भी चयन नहीं हो पाया है, जबकि भवन का किराया हर महीने 32,800 रुपये दिये जा रहे हैं। केंद्र के लिए भवन लिये दस महीने बीत गये हैं। मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में किराये पर भवन लिया गया है। इन दोनों जिलों में किराए की राशि आवंटित की गई है। मुजफ्फरपुर में अभी छह माह की राशि आवंटित की गई है। फरवरी से जुलाई तक के लिए 1,96,800 रुपए किराये के मद में दिये गये हैं। गोपालगंज में मार्च से जुलाई तक के लिए राशि दी गई है। गोपालगंज में 45 हजार मासिक किराये के हिसाब से राशि का आवंटन किया गया है। आउटसोर्स से बहाल करना है प्रशिक्षक राज्य के कलाकारों को उनके जिले में ही प्र...