अंबेडकर नगर, मई 6 -- अम्बेडकरनगर। नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षुओं को राग, स्वर एवं लोकगीत के गायन का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेबी सिंह एवं टीएनपीजी कालेज की डॉ गीता श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन व अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने की। कार्यशाला के संयोजक वागीश शुक्ल और समन्वयक उपमा पाण्डेय के निर्देशन में प्रशिक्षक सचिन गिरि ने प्रशिक्षुओं को मूलभूत अलंकार, राग बिलावल का अलाप तथा उस पर आधारित गीत, राग दरबारी का अलाप तथा गीत का प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...