मऊ, जून 18 -- मऊ। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तत्वावधान में योग सप्ताह का शुभारम्भ 15 जून को हुआ, जिसके अंतर्गत जिले भर में योग प्रशिक्षक की ओर से योग शिविर आयोजित किया जा रहा है। मगलवार को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित शिविर में प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम संपन्न कराया। मंगलवार को फतेहपुर मंडाव में योग प्रशिक्षक रामानंद यादव और अंशु यादव, मुहम्मदाबाद स्थित टाउन इंटर कॉलेज के योग प्रशिक्षक मनोज चौहान, रानीपुर ब्लाक पर धर्मेंद्र चौहान, घोसी में बीआरसी कार्यालय पर सर्वजीत सिंह और प्रद्युम्न दुबे, वनदेवी में पवन कुमार, कटघरा शंकर मंदिर पर रमेश प्रजापति, शीतला माता मंदिर सिपाह में शैलेश सिंह और सविता, नौसेमर घाट में बलवंत, ढाकुलिया घाट में बेचन राम, सोनवारा पार्क में चंद्रभान राम ने सामूहिक योगाभ्यास ...