रामपुर, जून 21 -- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर योग प्रशिक्षक जिला पंचायत स्थित पार्क में एकत्रित हुए। जहां पर योग से जुड़े विभिन्न समिति के सदस्यों ने योग प्रोटोकाल का सामूहिक रिहर्रल किया। आयुष विभाग की और से 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर योगा मास्टर ट्रेनर प्रतीक्षा सक्सेना व मुनीश चंद्र शर्मा ने प्रोटोकाल का अभ्यास कराया। पतंजलि योग समिति, क्रीड़ा भारती और आर्ट आफ लिविंग व आयुष विभाग से जुड़े योग प्रशिक्षकों ने योग प्रोटोकाल का रिहर्सल किया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक रामू मौर्य, राजीव कुमार, उमेश चंद्रा, सोनू चौहान, उमा शंकर, तुषार शर्मा, गिरीश कुमार, मनोज कुमार, ग्रीश, अंशू सक्सेना, अर्चना गुप्ता, निशा गंगवार, अंतरा यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...