अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। विश्व योग दिवस पर शनिवार की सुबह रामनगरी में भी लोग योग में लीन रहेंगे। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन अयोध्या के भी मैदान व पार्क सेहत की टिप्स लेते आम लोग दिखाई देंगे। शुक्रवार को इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई। भवदीय पब्लिक स्कूल पर प्रशिक्षकों ने एक पूर्वाभ्यास भी किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा महेंद्र विष्णु ने बताया कि 40 प्रशक्षिक गुप्तार घाट, गुलाब बाड़ी, मोती बाग, सीआरपीएफ, एसएसएफ, समेत अन्य स्थानों पर शनिवार को योगाभ्यास कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान योगाभ्यास व प्राणायम का 45 मिनट का प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। मुख्य अभ्यास सुबह 7 बजे से पौने आठ बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...