रुद्रपुर, जून 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जिला सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने की। बैठक में पीपीटी से गतवर्ष डायट से सम्पादित प्रशिक्षणों की विस्तृत समीक्षा की गयी। साथ ही चालू शिक्षण सत्र 2025-26 के प्रस्तावित कार्यक्रमों का अनुमोदन किया गया। डीएम ने प्रशिक्षण सामग्री को नवाचार व रोचक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डायट प्रशिक्षकों को बाहरी राज्यों के डायट प्रशिक्षणों के अध्ययन के लिए भेजने के निर्देश डायट प्राचार्य को दिये। साथ ही त्रैमासिक बैठक कराने के निर्देश भी दिये। डीएम ने सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये। डीएम ने जिले के सभी ब्लॉकों में उत्कृष्ट विद्यालय कलस्टर बनाने के ल...