बागेश्वर, दिसम्बर 15 -- कांडा में सीएससी संचालकों के खिलाफ हुई प्रशासनिक कार्रवाई पर जिले के सीएससी संचालक मुखर हो गए हैं। नाराज संचालकों ने नारेबाजी की। सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। सीएससी संचालक सोमवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों कांडा में प्रशासन द्वारा सीएससी संचालकों पर की गई कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि सीएससी के रेट सम्मानजनक नहीं हैं। उसे बढ़ाने की मांग की है। रजिस्टर मैंटेंन करने की जानकारी उन्हें नहीं थी। सरकार से रजिस्टर उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा इंटरनेट ऑफिस का किराया देने, बिजली का बिल देने, प्रत्येक प्रमााण पत्र का शुल्क देने, बायोमीट्रिक प्रिंटर, लैपटॉप आदि का खर्चा सरकार से देने की मांग की। उन्हो...