गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को प्रशासी अधिकारी अलख नारायण शुक्ला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों ने उनके दीर्घ, अनुकरणीय एवं निष्ठापूर्ण सेवाकाल को स्मरण करते हुए भावभीनी विदाई दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीसी दिनेश यादव ने कहा कि अलख नारायण ने अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किया। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन सेवाकाल में किए गए कार्य और व्यवहार व्यक्ति को हमेशा स्मरणीय बनाए रखते हैं। डीसी ने अलख नारायण को पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके...