खगडि़या, जुलाई 8 -- चौथम। एक प्रतिनिधि बिहार के लिए शोक कहे जानी वाली कोसी नदी इन दिनों कटाव के रूप में शिशवा में कहर ढा रही है। चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसवा पंचायत में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दूरी में कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है। कटाव कई दिनों से हो रहा है। प्रशासन द्वारा कटाव के रोकथाम का कोई उपाय नहीं होता देख ग्रामीणों ने खुद से चंदाकर कटाव की रोकथाम को लेकर कार्य शुरू किया था। इसके बाद सोमवार को प्रशासन की नींद खुली। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता और जेई शिशवा में कटाव के रोकथाम को लेकर सोमवार को जेसीबी लेकर पहुंचे। फिर कटाव के रोकथाम का कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि शिशवा गांव के समीप कई दिनों से कोसी नदी का कटाव हो रहा था। चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा दे...