मधुबनी, फरवरी 18 --   मधुबनी। जिला मुख्यालय में खेल का एक भी मैदान नहीं है। इस कारण खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर नहीं मिल रहा है। नौनिहालों को अगर शुरू से ही बेहतर संसाधन उपलब्ध करायी जाए तो एक दिन जिले समेत राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। हमारे खिलाड़ी न्यूनतम संधासन में भी चमक बिखेड़ने में सक्षम हैं। सोचिए अगर बेहतर संसाधन हो तो क्या-क्या हो सकता है। जिले में खेल और मैदान को लेकर की जा रही सभी सरकारी पहल जिला मुख्यालय में बेदम साबित हो रही है। एक भी बड़ा मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों के साथ आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह में मॉर्निंग वॉक हो या फिर बच्चों के विभिन्न खेल का मामला। मैदान की समस्या हर वर्ग को झेलनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय का एकमात्र मधुबनी स्टेडियम की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। सीएम के...