पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- दियोरिया कला। सखिया मेला में बाबा ब्रह्मदेव के स्थान पर चल रहा बाबा सत्यगिरि महाराज का अनशन बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा और संत समाज के संयुक्त प्रयास से समाप्त हो गया। संतों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में एसडीएम नागेंद्र पांडे से सकारात्मक वार्ता के बाद यह निर्णय लिया। इस दौरान अखाड़ा काशी बनारस के शंभू पंचदश नाम, आवाहन अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत बाबा सत्यगिरि महाराज, जहानाबाद न्यूरानपुर के श्रीमहंत बाबा हनुमान नाथ महाराज, ग्राम चठिया सेवाराम के महंत अवनीश रतन महाराज, एवं बाबा श्याम शंकर नाथ महाराज सहित कई अखाड़ों के संत-महंत उपस्थित रहे। अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, रवि, योगेन्द्र, सचिन, सुखपाल एवं अवधेश मिश्रा सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यक...