काशीपुर, मई 29 -- बाजपुर, संवाददाता। प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के पूरा नहीं होने के बाद अब भूमि बचाओ आंदोलनकारी एक जून को तहसील परिसर में फिर से धरना देंगे। 2 घंटे का सांकेतिक धरना, उपवास रखकर शासन और प्रशासन वादा दिलाने का काम करेंगे। गुरुवार को भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता में कहा कि बाजपुर के 5838 एकड़ भूमि के छीने गए भूमिधरी अधिकारों को 5 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है व भूमिधरी अधिकारों को लेकर संघर्ष करते हुए भूमि बचाओ मुहिम को आगामी 1 जून के दिन 5 वर्ष पूरे हो जाएंगे, लेकिन सरकार द्वारा छीने गए भूमिधरी अधिकारों को आश्वासनों के बावजूद भी वापस नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक जून 2020 को शुरू की गई भूमि बचाओ मुहिम बाजपुर के 5838 एकड़ भूमि के भूमिहारी अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही ह...