अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- अल्मोड़ा। मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर रविवार को नगर के एनटीडी में आसपास के गांवों के लोगों ने बैठक की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसी भी हाल में भूमि का मकान नहीं देने का ऐलान किया। बैठक में बल्टा से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मेहता ने कहा कि सरकार मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों के लिए सड़क चौड़ीकरण कर रही है। इसी के तहत अल्मोड़ा में भी मंदिरों तक पहुंचने के मार्गों को चौड़ीकरण किए जाने का प्रस्ताव है। इससे कपड़खान, डीनापानी, कसारदेवी, पपरशैली, बल्टा आदि क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। लोगों को भूमि देने के नोटिस आ रहे हैं। साथ ही जिस भूमि प...