रांची, मई 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। एहतियातन उपाय करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलावासियों के लिए एक सामान्य परामर्श भी जारी किया गया है, जिसमें संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई है। भीड़ में मास्क और लक्षणों पर विशेष ध्यान देने की अपील प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जा रहे हैं या उन्हें बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द या बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो मास्क पहनना अनिवार्य करें। यह कदम संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में मददगार साबित हो सकता है। हल्के लक्षण होने पर घर पर ही आइसोलेट रहें कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स की ...