गंगापार, नवम्बर 4 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। महाशक्ति पीठ मसुरियन माता इमिलियन धाम मेला की व्यवस्था को लेकर तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है। मेला को लेकर प्रशासन ने सख्त व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दिया है। मेला परिसर में अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मेला में व्यवस्था करने वाले सभी लोगों के पास परिचय पत्र का होना अनिवार्य कर दिया गया है। बारा क्षेत्र के इमिलिया गांव में मसुरियन माता और दक्खिनी माता का सुप्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है। हजारों साल से यहां प्रति वर्ष अगहन और आषाढ़ मास में लगभग एक माह का मेला लगता है। मुख्य मेला इस वर्ष छह नवंबर से बीस नवंबर तक आयोजित होगा। इसके लिए एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम द्वारा संबंधित विभागों जल निगम, विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य, विकास, नगर पंचायत शंकरगढ़, अग्निशमन सहित मेला आयोजक को व्यवस्था के ल...