ललितपुर, फरवरी 25 -- ललितपुर। बाबा सदनशाह की मजार पर होने वाले उर्स का आयोजन प्रशासन और सर्वधर्म समिति की देखरेख में किए जाने की मांग विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने उठाई है। उन्होंने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को बाकायदा एक ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी क्लेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा सदनशाह के उर्स को प्रशासनिक अधिकारियों, सर्वधर्म समिति याफिर ट्रस्ट बनाकर आयोजित कराने के लिए मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब जनपद में रणछोड़ धाम और राख पंचमपुर के ऐतिहासिक मेले ट्रस्ट बनाकर जिला प्रशासन कराता चला आ रहा है तो उर्स का आयोजन भी वह आसानी से करवा सकते हैं। ज्ञापन देते समय भरत रिछरिया, शुभम् कुशवाहा, डग्गी राजा, शुभम् कौशिक, रामेश्वर मालव...