गिरडीह, जुलाई 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के अमतरो पंचायत अंतर्गत रजवरिया टोला में गुरुवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग की शादी प्रशासन ने समय रहते रुकवा दी। नाबालिग बच्ची के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, दादी ने उसकी शादी कोडरमा जिले के मरकच्चो निवासी लगभग 25-30 वर्षीय युवक के साथ तय कर दी थी। गुरुवार को बरात आने वाली थी और शिव मंदिर में विवाह की सारी तैयारी हो चुकी थी। घर में शादी का माहौल बना हुआ था और खान-पान की व्यवस्था भी चल रही थी। इसी दौरान परिवार के ही एक जागरूक रिश्तेदार ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बाल संरक्षण इकाई की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और विवाह की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। प्रशासन की ओ...