संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। महीनों से ढोढ़या स्थित झील में प्रतिमा विसर्जन के लिए आ रही दिक्कतों को अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने शनिवार को नहर विभाग व मूर्ति समितियों के साथ ढोढ़या में बैठक कर दूर किया। ढोढ़या स्थित झील में ही अब मूर्ति विसर्जन करने पर बनी सहमति के बाद पूजा समितियों ने खुशी जताई है। ढोढ़या स्थित बखिरा झील में विगत 55 वर्ष से दुर्गा मूर्तिया विसर्जित की जा रही है। विगत वर्ष नलकूप विभाग ने सुंदरीकरण के लिए विसर्जन स्थल पर निर्माण कार्य करा दिया था। इससे विसर्जन के रास्ते मे अवरोध पैदा हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से मूर्ति विसर्जन को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस सम्बंध में विगत फरवरी माह में पूजा समिति ने एक पत्र देकर अपर जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए निदान की मांग की गई थी, लेकिन मामले...