संभल, अक्टूबर 18 -- प्रशासन का खाद सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम में शहर में की मिठाइयों की दुकान पर गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मिठाई वह मावे के सैंपल लिए । त्योहार आते ही बाजार में नकली मावे की भरमार हो जाती है । इन्हीं से मिठाइयां तैयार कर बाजार में बेची जाती । इसको लेकर प्रशासन व खादय सुरक्षा विभाग चौकन्ना बना हुआ है । इसीलिए शुक्रवार की रात 7:30 बजे उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी की अगुवाई में शहर की दुकान मिठाई की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया । शहर के मुंशीप रोड, ब्रह्म बाजार, स्टेशन रोड, जवाहर रोड, बिसौली गेट समेत मोहल्ला में बाजारों में मिठाई की दुकान पर चेकिंग की गई । टीम ने इन दुकानों से मिठाई व मावे के सैंपल लिए। प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मचा ह...