आगरा, जुलाई 28 -- जिले में सोमवार को कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पटियाली तहसील के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से भंडारित 758 बैग डीएपी उर्वरक जब्त किए गए। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा और उपजिलाधिकारी पटियाली प्रदीप विमल के नेतृत्व में टीम ने गांव नगला गोवर्धन में चरण सिंह के मकान में इफको निर्मित 237 बैग और कृभको निर्मित 70 बैग डीएपी उर्वरक पाए गए। गांव बिलौटी में पुत्तूलाल शर्मा के मकान पर छापे में एक कमरे से इफको कंपनी के 154 बैग और दूसरे कमरे से कृभको कंपनी के 156 बैग डीएपी उर्वरक मिले। टीम ने दोनों कमरों को सील किया है। वहीं गांव के उमेश कुमार सोलंकी के मकान से कृभको द्वारा निर्मित 141 बैग डीएपी बरामद हुए। इन्हें सील कर गांव के मोहित कुमार की सुप...