बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया के व्यस्ततम सेवा बाबू चौक के पास अस्थाई दुकानदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपनी समस्या लेकर ये दुकानदार कहां जाए और किससे फरियाद करे। यह इनकी समझ से बाहर है। इन दुकानदारों का कोई यूनियन भी नहीं है। सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों को प्रतिदिन स्थान पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ता है। यहां पर शहर के अधिकांश लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यहां पर दुकान लगाने वालों में ताला चाबी बेचने वाले, नींबू मिर्च बेचने वाले, मोजे बेचने वाले, चश्मा की दुकान वाले, फुटकर जूते-चप्पल बेचने वाले आदि शामिल हैं। कई अन्य दुकानदार ऐसे हैं जिनके लिए कोई स्थान निर्धारित ही नहीं है। ऐसे दुकानदार कई वर्षों से यहां पर प्रतिदिन अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमाने के लिए छोटा व्यवसाय करते हैं, लेकिन उनके प्रति किसी प्रकार की कोई न...