गंगापार, अगस्त 6 -- बरसात के चलते मांडा के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों में मेजा व मांडा क्षेत्र के आठ जंगली नालों का बरसाती पानी भरे होने से तमाम किसानों की सैकड़ों बीघे खेती व मकान जलमग्न होकर बर्बाद होते देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुद सहयोगियों संग नाले में कूद सफाई की, जिससे गांव में जमा बरसाती पानी निकलकर गंगा तक जाने लगा। बाढ़ प्रखंड के अधिकारियों ने बरहाकला गांव का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया था, लेकिन नाले की सफाई के लिए वे पानी कम होने का इंतज़ार कर रहे थे। मांडा क्षेत्र के बरहा कला, नेवढ़िया, ढिलिया, ढेढ़रा, मसौली, ऊंटी आदि ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांव चारों ओर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे काफी गड्ढे नुमा क्षेत्र में हैं। बरसात के बाद इन ग्राम पंचायतों के गांवों में मेजा के अंतरी, अमिलिया, कुर्की, जमुआ, जरार, अखरी शाहप...