पीलीभीत, मार्च 20 -- मंगलवार को कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गांव सेल्हा में स्थित बाबा की मजार पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मेला के संबंध में बात की। इस दौरान ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए। उन्होंने मेला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए 15 मई के बाद प्रशासन या स्थानीय लोगों के माध्यम से मेला कराने की मांग की। स्थानीय लोगों द्वारा मेला कमेटी पर कई आरोप भी लगाए गए।कलीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेल्हा एवं पीटीआर की बराही रेंज में स्थित सैय्यद सेल्हा बाबा की मजार पर हर साल उर्स का आयोजन होता है। इसमें आसपास के अलावा दूर दराज से जायरीन पहुंचते हैं। इस बार स्थानीय लोगों द्वारा मेला आयोजन कमेटी से न कराने की मांग की जा रही है। मेला कमेटी के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से भी शिकायत पर कलीनगर एसडीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित...