देवघर, सितम्बर 26 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एचडीएफसी बैंक शाखा में करोड़ों की डकैती का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग प्रशासन से की है। कहा है कि पिछले वर्षों उनके घर में भीषण चोरी की घटना हुई थी। उनकी पत्नी का सारा जेवरात, नकदी आदि सामान अपराधी ले गए थे। प्रसिद्ध पाथरोल काली मंदिर में भीषण चोरी, पंच मंदिर में भीषण चोरी के बाद अब एचडीएफसी बैंक शाखा से करोड़ों रुपए नकद और सोना की डकैती मधुपुर के वातावरण को दूषित और दागदार बना रहे हैं। मधुपुर के लिए यह घटनाएं बहुत बड़ी बात है। इतनी बड़ी घटना कभी नहीं हुई थी। मधुपुर शहर प्यार, मोहब्बत और भाईचारगी के वातावरण के साथ चल रहा है। यहां के सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी जाति धर्म के लोग साथ मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। कुछ लोग मधुपुर के वातावरण को खराब करना चाह रहे हैं। बम मिलने ...