आरा, नवम्बर 5 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुतैद नजर आ रहा है। मतदान कर्मियों की तैनाती का काम तेजी से जारी था और सभी टीमें अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंच गई हैं। इस क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 167 बूथ संवेदनशील और अति-संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री की तैनाती की गई है। मतदाताओं की सुविधा और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से पांच पिंक बूथ तथा पांच आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं, जिनमें महिला कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। इन बूथों पर स्वच्छता, पेयजल, रैंप और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई ...