अल्मोड़ा, नवम्बर 16 -- आश्वासन के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं होने पर धन्यारी के लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। मांगों के लिए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। रविवार को भी प्रदर्शन कर लोगों ने समस्याओं के निदान की मांग की। रविवार को धन्यारी समेत आसपास के लोगों ने प्रदर्शन कर कहा कि बैंड से धन्यारी रोड निर्माण, तिपौला पंपहाउस में नई मोटर स्थापित करने, जलजीवन मिशन के कार्य शुरू करवाने के लिए ग्रामीण तीन आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अब तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। समाधान के नाम पर हर बार समझौता कर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है। लोगों ने समझौते पर कार्य करने, पिनोली कौटिया सड़क निर्माण शुरू करने, कफड़ा किरोली, दड़माड़ कोट्यूड़ा व छबीसा कफड़ा सड़कों का सुधारीकरण, पशु चिकित्सा केंद्र कफड़ा में पशु प्रसार अधिकार...