बलिया, अगस्त 19 -- बलिया। बलिया बलिदान दिवस पर हुए कार्यक्रम में शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप भी लगा। मंत्रियों के कुंवर सिंह चौराहा से ही वापस डाक बंगला में चले जाने को लेकर भी चर्चा होती रही। यही नहीं, मंत्रियों के देर से पहुंचने और इसके चलते दूसरी बार फाटक खोलने को भी सेनानियों के अपमान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री से इसके लिए माफी मांगने को कहा। दरअसल, जेल का फाटक ठीक नौ बजे खोलने की परम्परा है। इसके करीब 10 मिनट पहले सेनानी और उनके आश्रित अंदर जाते हैं। मंगलवार को भी करीब 8.50 बजे गेट खुलने पर सेनानी और आश्रितों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अंदर चले गए। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ठीक नौ बजे जेल पर पहुंचे। दोबारा गेट खोलकर इन्हें...