सराईकेला, दिसम्बर 16 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां में 1 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन ने शहीद पार्क के आसपास खेरसे मुंडा चौक, खरसावां चांदनी चौक, हेलीपैड मुख्य मार्ग को खाली कराने के लिए डीसी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू और खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने सोमवार को शहीद पार्क, खेरसे मुंडा चौक, हेलीपैड मुख्य मार्ग का मुआयना कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर झुग्गी-झोपड़ी और दुकान लगाने वाले 170 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे लगे दुकान, झोपड़ी सहित अन्य सामानों को हटा लें अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगी। इसके अलावा खरसावां पक्का तालाब के समीप गुमटी हटाने, खेरसे मुंडा चौक, कदमडीहा से गुजरने वाली सोना सिंचाई नहर क...