रुद्रप्रयाग, मई 25 -- केदारनाथ धाम की यात्रा को सफल बनाने में दिन-रात सेवाएं दे रहे पीआरडी जवानों को प्रशासन बेहतर सुविधाएं दे रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कतें न हो। विशेष रूप से सेक्टर में तैनात सभी पीआरडी जवानों का प्रशासन ने 20 लाख रुपये का बीमा कर दिया है। केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही पीआरडी के जवान यात्रियों की सेवा में दिन-रात मुस्तैद रहते हैं ऐसे में उनको किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष प्रयास किए हैं। पीआरडी के माध्यम से यात्रा में अपना सहयोग देने वालों को हर सुविधा के साथ अच्छी खुराक दिलाई जा रही है। सेहत पर मौसम का असर न पड़े इसके लिए उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े एवं जूते भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि पीआरडी के माध्यम से यात्रा मैनेजमेंट में सक्रिय भूमिका निभाने...