पीलीभीत, जून 11 -- डीएम से शिकायत के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को तोड़ दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुकानदार ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उसने भेदभाव का आरोप लगाते हुए बिना जांच पड़ताल के कार्रवाई करने की बात कही है। मोहल्ला करीमगंज निवासी साजिद हुसैन ने मुख्यमंत्री और एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसकी चाय की दुकान शेरपुर रोड पर स्थित हैं। आरोप है कि कुछ लोगों ने नगरपालिका व तहसील के अधिकारियों को गुमराह कर झोपड़ी टाइप में बनी चाय की दुकान को ध्वस्त करा दिया। जबकि शेरपुर रोड पर रामलीला मैदान के गेट से लेकर हबीबगंज गोटिया तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उसपर नगरपालिका व तहसील प्रशासन मेहरबान है। गरीब चाय वाले की दुकान को भेदभाव के तहत ध्वस्त करा दिया है। उसने न्याय की गुहार लगाई है।

ह...