उरई, जनवरी 14 -- कोंच। नदीगांव थाना क्षेत्र के घिलौर के मजरा ईश्वरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के बाद अनावरण को लेकर ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो सक्रिय हुए प्रशासन ने सूझबूझ से मंगलवार रात प्रतिमा को हटवा कर पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखवा दिया। हालांकि आयोजकों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया लेकिन मौके से प्रतिमा हटवा दी गई। बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रतिमा स्थापित किए जाने और अनावरण व शोभायात्रा से पहले ग्रामीणों के विरोध जताने के बाद प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की गई थी। कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में परती भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। चयनित भूमि पर 20 दिसंबर से चबूतरा बनाया और चबूतरा बनने ...