रुडकी, सितम्बर 24 -- प्रशासन की यह टीम नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गांव सिसौना पहुंची। सबसे पहले भूमि की पैमाइश की गई और फिर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासनिक कार्रवाई से कई ग्रामीण नाराज़ हो गए और मौके पर पहुंचकर विरोध जताने लगे। हालांकि, प्रशासनिक टीम ने पुलिस की सहायता से विरोध को दरकिनार करते हुए कब्जा हटवाया और भूमि पर पोल लगाकर निशानदेही कर दी। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटा दिया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...