रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- किच्छा, संवाददाता। एसडीएम गौरव पांडेय की अगुवाई में जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व, पुलिस, विद्युत व पूर्ति विभाग ने सिरौली वार्ड 19 में नवनिर्मित भवनों के स्वामित्व की जांच की। जिसमें अधिकांश लोगों के पास स्टांप पर खरीदी हुई भूमि का मामला सामना आया। एसडीएम ने स्टांप पर भूमि खरोद-फरोख्त को नियमों की अनदेखी बताया। बीते कई वर्षों से क्षेत्र में भूमि स्टांप पर खरीद-फरोख्त चल रही थी। प्रशासन को बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की बगैर रजिस्ट्री व नक्शे के भवन बना कर विद्युत और अन्य सरकारी सुविधा लेने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को प्रशासन की टीम ने सिरौली में नवनिर्मित भवनों के स्वामित्व की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लगभग 40 भवनों का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश के पास स्टांप पर खरीदी हुई भूमि की जानकारी मिली। ऐसे...