भभुआ, अक्टूबर 22 -- समाहरणालय से स्टेडियम तक साइकिल चलाते डीएम व अन्य अफसर गए मतदान के दिन 11 नवंबर को सभी की सहभागिता के लिए किया जागरूक (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को डीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। डीएम और डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह खुद साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट से शहर के जगजीवन स्टेडियम तक गए। उनके साथ कई विभाग के प्रशासनिक अफसर रैली में शामिल हुए। अफसरों ने आम मतदाताओं को कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। जिला प्रशासन ने लोगों को उनके मताधिकार के प्रति प्रेर...