गढ़वा, अगस्त 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के चपरी मदरसा से लेकर बाबा बीरनाथ स्थल तक अतिक्रमित गैरमजरुआ भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई की गई। सीओ शंभू राम और स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के बाद जेसीबी लगाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। मालूम हो कि कई लोगों के द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया था। उसे खाली कराने को लेकर ग्रामीणों ने सीओ से लिखित शिकायत की थी। उक्त आलोक में सीओ ने पुलिस बल की मौजूदी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उस दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रशासन के कड़े तेवर के आगे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली। अंततः प्रशासन सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने में सफल हुई। ग्रामीण प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए अंचल के अन्य क्षेत्रों ...