भागलपुर, अगस्त 11 -- श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं समेट लिए जाने से भाद्र मास में गंगा स्नान के लिए आने वाले कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को लगभग 30-35 हजार कांवरियों ने अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबाधाम की यात्रा शुरू की। भाद्र मास में भी कांवरियों का आना जारी है, और पूरा शहर व कांवरिया पथ केसरिया वस्त्रों से सजा नजर आ रहा है। जानकारों के अनुसार, भाद्र मास में धान की रोपाई समाप्त करने के बाद किसान देवघर की यात्रा करते हैं, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नई सीढ़ी घाट और अजगैवीनाथ मंदिर की सीढ़ियों तक गंगा के पहुंचने से स्नान में सुविधा तो मिल रही है, लेकिन मेला के दौरान लगाए गए बैरिकेड्स के ध्वस्त होने से स्नान के समय कांवरियों को भय ...