अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2027 को लेकर पांच अक्टूबर से अभियान की शुरूआत होगी। इसको लेकर जनपद 35 लाख से अधिक की आबादी से प्रशासन ने हर घर से एक सुझाव मांगा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ "समर्थ उत्तर प्रदेश : विकसित उत्तर प्रदेश @2047" अभियान का शुभारंभ किया है। डीएम संजीव रंजन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सुझाव अवश्य प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य योजनाओं को जनसामान्य की आकांक्षाओं से जोड़ना है, ताकि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाया जा सके। नागरिक अपने विचार एवं सुझाव सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ ...