बलरामपुर, फरवरी 17 -- अभियान सीडीओ ने मांगी तीनों तहसीलों से ग्राम पंचायतवार चकमार्गों की सूची, सरकारी जमीन से हटेंगे अवैध कब्जे मिट्टी पटाई कराकर लोगों को अपने खेतों के साथ अन्य स्थानों को आने जाने के लिए दिलाया जाएगा रास्ता अवैध कब्जा हटने से आवागमन में मिलेगी सुविधा, भूमि विवाद कम होने की होगी संभावना बलरामपुर,संवाददाता। चकमार्गों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है। सीडीओ ने तीनों तहसीलों से ग्राम पंचायतवार चकमार्गों की सूची मांगी है। ऐसे चकमार्ग जिनपर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। तहसीलों से सूची मिलने के उपरान्त हल्का लेखपाल व सचिव की संयुक्त टीम बनाकर चकमार्गों को चिन्हित कराया जाएगा। साथ ही उस पर मिट्टी पटाई कराकर लोगों को अपने खेतों के साथ अन्य स्थानों पर आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा। चकमार्...