प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। इविवि में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र और डीसीपी की मौजूदगी में चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू के साथ सोमवार को बैठक हुई, जिसमें निलंबित छात्रों के मुद्दे पर समाधान तलाशने की कोशिश की गई। प्रशासन ने सुझाव दिया कि छात्र शपथपत्र देकर निलंबन से मुक्त हो सकते हैं, जिसमें उनसे भविष्य में अपनी मांगें शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रखने की बात लिखवाने का प्रस्ताव है। हालांकि, छात्र बिना शर्त निलंबन वापसी और भविष्य में किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग पर कायम रहे। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि निर्णय कुलपति के आदेश पर निर्भर करेगा और अन्य मांगें भी कुलपति के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...