महाराजगंज, नवम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मतदाताओं से डीएम संतोष कुमार शर्मा की सीधी बात व हर दिन शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा से जिले में एसआईआर का कार्य 58.58 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। सिसवा विधानसभा के बीएलओ एसआईआर में गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड करने में सभी पांच विधानसभा में सबसे आगे हैं। सिसवा में 65.58 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुका है। महराजगंज व नौतनवा विधानसभा में क्षेत्र चौथे व पांचवें स्थान के लिए आपस में जंग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार अपराह्न चार बजे तक जिले में 58.58 फीसदी गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड किया जा चुका है। फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में 60.43 फीसदी, नौतनवा में 54.87 फीसदी, सिसवा में 65.58 फीसदी, महराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 54.96 फीसदी व पनियरा विधानस...