रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- किच्छा, संवाददाता। प्रशासन ने रेलवे स्टेशन रोड पर अतिक्रमण कर बनाए गए मीट और मछली बाजार को ध्वस्त कर दिया। दो दर्जन खोखे और फड़ हटाए गए हैं। सामान को जब्त कर लिया। एसडीएम ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बगैर लाइसेंस के मीट बेचने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मंगलवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने नगरपालिका की टीम के साथ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मीट मछली मार्केट को हटाने पहुंची। मीट मार्केट के लगभग दो दर्जन फड़ खोखे ध्वस्त कर दिए। प्रशासन के तेवर देख कर मीट विक्रेता सकते में आ गए। एसडीएम ने कहा कि बगैर लाइसेंस के सड़क किनारे सरकारी भूमि पर खुले में मीट व मछली दुकाने लगी थीं। जिन्हें हटाया गया है। खुले में मीट-मछली बेच रहे विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई होगी। उधर, ध्वस्तीकरण के बाद मीट विक्रेताओं ने उत्तरांचल मुस्लिम यू...