बरेली, जून 27 -- रामगंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम खल्लपुर में बाढ़ बचाव का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल का शुभारंभ एसडीएम मल्लिका नैन ने किया।जिसके बाद तहसीलदार सुरभि राय के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नाव और लाइफ जैकेट की व्यवस्था की। बाढ़ संभावित क्षेत्र में लेखपाल तैनात किए। ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय में बने राहत शिविर में जाने का निर्देश दिया गया। नदी पार करने के लिए नाव उपलब्ध कराई गईं। ड्रिल के दौरान एक बीमार ग्रामीण को ले जा रही नाव नदी के बीच में डूबने लगी। बाढ़ चौकी की टीम ने बचाव दल को सतर्क किया। लाइफ जैकेट पहने बचाव दल ने लोगों को बचाया। एक व्यक्ति लापता हो गया। बचाव टीम ने किनारे पर जरूरतमंद लोगों को सीपीआर दिया। चिकित्सा दल घटनास्थल पर पहुंचा और एक मरीज को स्ट्रेचर पर एंबु बैग और ऑक्सीजन दी। दोनों पीड़ितों की स्थ...